*डोल ग्यारस पर्व पर विराट ईनामी भजन मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ

15 नामी भजन मंडलों ने लिया भाग*

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संरक्षण में जागृत हिंदू संस्कृति रक्षक मंच द्वारा डोल ग्यारस महोत्सव पर आयोजित विराट ईनामी भजन मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ पूज्य संतों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम संयोजक एवं विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस महोत्सव पर यह भव्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। रात्रि 9 बजे जय स्तंभ चौक वाहन पार्किंग मैदान पर शुभारंभ हुए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूज्य यज्ञाचार्य आचार्य पुनीत दुबे, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी, विधायक प्रतिनिधि विक्रम सूर्यवंशी, बजरंग दल जिला अखाड़ा प्रमुख गोलू विश्वकर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता कमलेश लोवंशी, जिला धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय, पंडित सतीश दुबे सहित अनेक गणमान्य मंचासीन रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीरामचंद्र जी एवं श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना से हुई। शुभारंभ के पूर्व जबलपुर की नृत्यांगना सौम्या ने धार्मिक भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं मां यशोदा के सांवरे जागरण ग्रुप (अभिषेक मालवीय) एवं जनजातीय डंडा मंडल डोडरा महू द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत श्री मधुर मंडल भिलाडियां कला के गायक सतीश दुबे ने भगवान के भजनों से की। इस दौरान प्रदेश के 15 नामी भजन मंडलों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और प्रथम दौर की प्रतियोगिता में शिरकत की।

आयोजन समिति में प्रमुख रूप से शिव राठौर, प्रवीण अवस्थी, सनूप सिंह यदुवंशी, राजू राय, रामसिंह यादव, सुशील गोहर, देव बाथब, नरेंद्र योगी, हेमन्त मराठा, विक्की राठौर, बल्लू मराठे, दिनेश बाथब, विकास कुशवाह, योगेश राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love