लोकदेवता सत्य वीर तेजाजी महाराज का 952वां अवतरण दिवस श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया

सिवनी मालवा (पवन जाट)

जाट समाज धर्मशाला, आंवलीघाट में लोकदेवता सत्य वीर तेजाजी महाराज का 952वां अवतरण दिवस श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में जाट समाज सहित नगर एवं आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत लोकदेवता सत्य वीर तेजाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकदेवता सत्य वीर तेजाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सत्य, वचनबद्धता, त्याग और वीरता के प्रतीक हैं। उनका जीवन आज भी समाज को धर्म, न्याय और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।अवतरण दिवस के अवसर पर भजन-कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिससे संपूर्ण परिसर भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने लोकदेवता सत्य वीर तेजाजी महाराज से क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि एवं सामाजिक सौहार्द की कामना की।कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया तथा युवाओं को लोकदेवता सत्य वीर तेजाजी महाराज के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Spread the love