IAS संतोष वर्मा की कथित अभद्र टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज आक्रोशित, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

आईएएस अधिकारी एवं अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति की गई कथित अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गंभीर विवाद का रूप लेता जा रहा है। पूरे जिले में इस टिप्पणी के विरोध में रोष लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में सिवनी मालवा के सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को संबोधित ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के माध्यम से सौंपकर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन में समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि एक उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस प्रकार की असंवेदनशील टिप्पणी न केवल निंदनीय है, बल्कि सामाजिक सौहार्द, सामुदायिक सम्मान और संविधान द्वारा प्रदत्त समानता एवं गरिमा के अधिकार पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। समाजजनों का कहना है कि प्रशासनिक पद पर बैठे अधिकारी समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं, लेकिन इस प्रकार के बयान समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करते हैं और शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास कमज़ोर करते हैं।ब्राह्मण समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में तीन मुख्य मांगें रखी गईं— संबंधित आईएएस अधिकारी के खिलाफ तत्काल विभागीय जाँच और FIR दर्ज की जाए।भविष्य में किसी भी सरकारी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा समाज विशेष के प्रति अभद्र टिप्पणी न हो, इसके लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए जाएँ।समाज की भावनाओं को शांत करने के लिए सरकार द्वारा आधिकारिक आश्वासन या बयान जारी किया जाए।समाज के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो सर्व ब्राह्मण समाज जिलेभर में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय आदित्य चैटे, कल्लू रघुवंशी, विकास माक सहित समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहा कि समाज अपने सम्मान से समझौता नहीं करेगा और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई तक लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज़ उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को सम्मान का अधिकार दिया है, और किसी भी अधिकारी को इस अधिकार का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

Spread the love