जॉर्ज कुरियन ने राज्य सभा के लिए जमा किया नामांकन, सीएम मोहन समेत भाजपा के कई नेता रहे मौजूद

 भोपाल। मप्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई रिक्त हुई सीट के लिए केरल के जॉर्ज कुरियन ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। वह दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ मप्र विधानसभा परिसर में रिटर्निंग अफसर के कक्ष में पहुंचे और पर्चा भरा। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, सत्यनारायण जटिया, मंत्री तुलसीराम सिलावट, उदय प्रताप सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि राज्य सभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा ने अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के साथ मप्र से जॉर्ज कुरियन के नाम की घोषणा की थी।

सीएम मोहन यादव से मिले

जॉर्ज कुरियन आज सुबह एयर इंडिया की नियमित फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। राजा भोज एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वीडी शर्मा के साथ कुरियन मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। सीएम मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी।

तय है निर्वाचन

गौरतलब है कि कि मप्र विधानसभा में दलीय स्थिति के आधार पर इस सीट से भाजपा उम्मीदवार का चुना जाना निश्चित है। इसी कारण कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा।

इसलिए बनी उपचुनाव की स्थिति

गौरतलब है कि पिछले आम चुनाव में गुना लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। लिहाजा इस सीट पर उनके बचे हुए कार्यकाल के लिए उप चुनाव हो रहा है। कुरियन को अप्रैल 2026 तक का कार्यकाल मिलेगा। वह दक्षिण भारत से एल मुरुगन के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्हें मप्र से राज्य सभा में भेजा जा रहा है।
Spread the love