भोपाल। यात्रियों को समय रहते उनकी आरक्षण स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने तथा दूरस्थ स्थानों से आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
यात्रियों में अनावश्यक चिंता को दूर करने एवं लंबी दूरी की ट्रेनों को समय पर पकड़ने में सुविधा प्रदान करने हेतु प्रथम आरक्षण चार्ट ट्रेन प्रस्थान से कम से कम 12 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नई व्यवस्था के अंतर्गत दिंनाक 12.12.2025 से गाडी संख्या 12155 / 12156 रानी कमलापति–हजरत निजामुद्दीन–रानी कमलापति शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का प्रथम आरक्षण चार्ट 12 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा। इस गाडी के आपातकालीन कोटा हेतु आवेदन कार्यदिवस में एक दिन पूर्व स्वीकार्य होगा।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों के हित में लिया गया है जिससे उन्हें यात्रा से पहले ही आरक्षण की अद्यतन स्थिति ज्ञात हो सके तथा यात्रा की सुगमता में वृद्धि हो सके। अभी यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल मंडल के शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लागू किया जा रहा है।
