इंदौर मे बन रहा तीसरा आइटी पार्क

सोमेश तिवारी

इंदौर में तीसरे आइटी पार्क का काम शुरू हो गया है। 8 लाख वर्गफीट वाला यह पार्क 19 मंजिल का होगा।
इसमे 5 मजिला होटल होगा। 2 मंजिला प्रदेश का पहला डाटा सेंटर होगा। इसका निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर होगा। इसका एलिवेशन तैयार कर लिया गया है। ये आइटी पार्क क्रिस्टिल व अतुल्य आइटी पार्क के पास 8 लाख वर्गफीट में 19 मंजिल का तीसरा आइटी पार्क होगा। इसमे होटल के अलावा क्लब, जिम, रेस्टोरेंट समेत बड़ी कंपनियों के ऑफिस भी होंगे। इसके लिए हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे, मुंबई जैसे शहरों में रोड शो किये जायेगे।

अभी इंदौर स्थित दो आइटी पार्क में 37 बड़ी आइटी कंपनियां काम कर रही है। लगातार जगह की मांग भी है। ऐसे में मप्र औद्योगिक विकास निगम ने तीसरे आइटी पार्क की शुरुआत की है।प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से सुविधाओं पर चर्चा की है।
अफसर चाहते हैं कोई बड़ी कंपनी पार्क का संचालन करे, इसलिए गूगल से भी बात होगी।
ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेंगे। इंदौर व असपास 3 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें पिरामल, हेटिच इंडिया, कारफिट जैसी कंपनियों के प्रस्ताव है।
एमपीआइडीसी इंदौर के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया तीसरे आइटी पार्क का काम शुरू हो गया है। रोजगार के अवसर बढेगें। दो साल मे पार्क तैयार करने का लक्ष्य है।

Spread the love