ग्राम पंचायत धरमकुंडी में संचालित अवैध डामर फैक्ट्री पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बावजूद उसका संचालन अब भी जारी रहने का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा प्लांट को सील किए जाने और बंद करने के आदेश जारी होने के बावजूद फैक्ट्री हर दिन सुबह चार बजे से आठ बजे तक चोरी-छिपे चालू रहती है। इससे पूरे क्षेत्र में जहरीला धुआँ फैल रहा है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम विजय राय ने प्लांट पर सख्त कार्रवाई करते हुए इसे बंद करने के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट में प्लांट को बिना अनुमति, बिना प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों और पर्यावरणीय मानकों के उल्लंघन में संचालित पाया गया था। इसके आधार पर अधिकारियों द्वारा प्लांट को सील कर संचालन रोकने की जानकारी दी गई थी।हालाँकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन की कार्रवाई केवल कागज़ों में सीमित रह गई। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री अब भी रोज सुबह के समय सक्रिय रहती है और उससे निकलने वाला घना धुआँ गाँव की ताज़ी हवा को पूरी तरह प्रदूषित कर देता है। कई लोगों ने बच्चों में खांसी, सांस की परेशानी और आँखों में जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत भी की है।ग्रामीणों ने प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि—किसान यदि पराली जलाते हैं, तो सेटेलाइट से लोकेशन निकालकर तुरंत केस दर्ज हो जाता है, लेकिन एक पूरी फैक्ट्री अवैध रूप से धुआँ उगल रही है, उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं दिख रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फैक्ट्री वाकई सील की गई होती, तो उसमें मशीनें कैसे चल रही हैं? ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों के कारण कार्रवाई सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है।ग्रामीण अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि फैक्ट्री स्थल पर अचानक निरीक्षण किया जाए, सुबह के समय की गतिविधियों की वास्तविक जांच हो और प्लांट पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।लोगों का कहना है कि यह मामला केवल पर्यावरणीय प्रदूषण का नहीं बल्कि जन-स्वास्थ्य और प्रशासनिक पारदर्शिता का भी है।इस पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्र में नाराजगी बढ़ती जा रही है और ग्रामीण लगातार अपनी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार आपदा न्यूनीकरण के लिए एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड जवानों का 7 दिवसीय कोशल उन्नयन एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ आज सेठानीघाट […]
हरदा। राजपूत करणी सेना परिवार के आंदोलन के दौरान हरदा स्थित राजपूत छात्रावास में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए […]
22 जनवरी से 8 मार्च तक पूरे प्रदेश में होगी विभिन्न गतिविधियाँ भोपाल : “बेटे बचाओ-बेटी पढ़ाओ” पहल बेटियों के उत्थान में मील का पत्थर साबित हुई है। बुधवार 22 […]