प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
जिस तरह से श्रद्धालुओं ने नवरात्रों की शुरूआत धूमधाम से की थी। ठीक उसी प्रकार से नवरात्रि के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने हवन के बाद मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त किया। नवरात्र के आखिरी दिन सोमवार को मां जगदम्बे के हवन का आयोजन गोल्डन सिलिकॉन सिटी में किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने भाग लिया मंदिर पुजारी कालीचरण रावत ने बताया की नवरात्रि में हवन का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि मां के नवें सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा से भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।नवरात्रि के आखिरी दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी को हलवा पूरी का भोग लगाया गया। वहीं प्रसाद लोगों में वितरित किया गया।दुर्गा नवमी पर मूर्ति स्थापित करने वाले भक्तों ने मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं को जेवन करवाया। दुर्गा के भक्त अपने घरों पर सुबह से ही कन्याओं को भोजन करवाते दिखाई दिए। जिसके बाद ही भक्तों ने नौ दिन से जारी व्रत को खोलकर प्रसाद ग्रहण किया। विजय विश्वकर्मा ने बताया की पिछले कई सालों से गोल्डन सिलिकॉन सिटी मालाखेड़ी रोड में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन मां देवी की सेवा बड़ी ही धूम धाम से की जाती है।