भोपाल में डिप्टी सीएम के पीए से मोबाइल लूट, लुटेरों के बढ़े हौसले

 प्रतीक पाठक भोपाल-

राजधानी में मंगलवार रात लुटेरों के हौसले इतने बुलंद दिखे कि उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के निजी सहायक (पीए) से ही मोबाइल छीन लिया। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे तुलसी नगर के पास जेपी अस्पताल के सामने हुई। बताया जा रहा है कि सुधीर कुमार दुबे नामक पीए वहां एक मेडिकल स्टोर के पास से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आई बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया और कुछ ही सेकंड में फरार हो गए।घटना के बाद सुधीर दुबे ने शोर मचाया, लेकिन तब तक लुटेरे दूर निकल चुके थे। उन्होंने तुरंत टीटी नगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की और CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शहर में इस तरह की घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ­

Spread the love