हेलमेट जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मियों को हेलमेट वितरण

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा यातायात माह के अंतर्गत हेलमेट के उपयोग करने हेतु जागरूकता की दृष्टि से महिला पुलिस कर्मियों को हेलमेट वितरण किया गया और निर्देश दिए गए हैं कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर धारण करें
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन नर्मदापुरम मे उक्त हेलमेट का वितरण किया गया
उल्लेखनीय है कि एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से उक्त 18 हेलमेट पुलिस विभाग को प्राप्त हुए थे
उक्त हेलमेट यातायात में पदस्थ और ऊर्जा डेस्क में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों को दिया गया
कार्यक्रम में डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, सूबेदार विनय अडलक, सूरज जमरा, ईशान रिछारिया, SI दिनेश मिश्रा SI रूपेंद्र ऊईके भी उपस्थित रहे

Spread the love