
सिवनी मालवा (पवन जाट)
ग्राम पंचायतों से जुड़ी लंबित समस्याओं और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सिवनी मालवा सरपंच संघ द्वारा किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आज 12वें दिन नियम एवं शर्तों के साथ समाप्त हो गया। धरना जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में लगातार जारी था, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में सरपंच शामिल रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर सरपंच संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। इस दौरान सरपंचों ने ग्राम पंचायतों से जुड़ी प्रशासनिक, वित्तीय और विकास संबंधी समस्याओं को विधायक के समक्ष विस्तार से रखा। विधायक द्वारा मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने और शीघ्र समाधान के लिए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया।विधायक से हुई बातचीत के बाद सरपंच संघ ने आपसी सहमति से धरना-प्रदर्शन को फिलहाल नियम एवं शर्तों के आधार पर समाप्त करने का निर्णय लिया। हालांकि सरपंच संघ ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा में मांगों पर ठोस प्रगति नहीं होती है, तो आंदोलन को पुनः प्रारंभ किया जा सकता है।सरपंच संघ का कहना है कि यह आंदोलन ग्राम पंचायतों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए किया गया था और आगे भी पंचायत हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।प्रशासनिक स्तर पर अब सभी की निगाहें मांगों पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
