प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
धर्मेन्द्र ओझा को भारतीय मानवाधिकार संगठन में मध्य प्रदेश राज्य के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए जाने पर नर्मदापुरम शहर के सभ्रांत लोगों ने गोल्डन सिलिकॉन सिटी मालखेड़ी के प्रांगण में धर्मेंद्र ओझा जी का स्वागत किया गया और अपनी शुभकामनाएँ ज्ञापित की श्री धर्मेन्द्र ओझा जी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि शीघ्र ही पूरे प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में इकाई का गठन कर संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सघन प्रयास किया जायेगा । शुभकामनाएँ देने वालों में के एन मिश्र , आशुतोष दूबे , सौरभ नायक, रत्नेश दूबे , मक्खन दायमा, पुरुषोत्तम साहू, नीलेश गोयल , संजय पाठक,, आदित्य ओझा , प्रियांशु पाठक, हर्ष दूबे , सुबोध गक्खर, मोहित ओझा आदि सम्मिलित रहे |