बारिश के चलते भी अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृ शक्ति ने घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

कहा मां नर्मदा को रखना है स्वच्छ और साफ एक पेड़ मां के नाम के चलते होगा पौधरोपण

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में भारी बारिश के बावजूद मातृ शक्तियों ने घाट  किनारे से कचरा और गंदगी निकाली और उसे डस्टबिन में डाला। नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसमें पौधा लगाने का काम भी शामिल होगा। जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि नर्मदा नदी सबकी जीवनदायनी है और हमें इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने का कर्तव्य निभाना चाहिए। उन्होंने सभी वर्गों से इस अभियान में जुड़ने का निवेदन किया।
इस मौके पर प्रखर समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव,  प्रीती खरे, लालता प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रश्मि सक्सैना,  आरती सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर समाज के सीबी खरे ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी को साथ आना चाहिए और मां नर्मदा की साफ-सफाई में योगदान देना चाहिए। हमारे घाटों की सुंदरता ही हमारी पहचान है। अब समाज द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं स्वच्छता अभियान में समाज की पदाधिकारी ज्योति वर्मा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बारिश में रविवार को पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही  समाज की मातृशक्ति द्वारा भी अलग-अलग स्थान पर पौधे लगाए जाएंगे । बारिश के बाद भी घाट की सफाई की गई और कचरा निकाला गया मां नर्मदा को हमने साफ रखना है। स्वच्छता अभियान में मौजूद नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा स्वच्छ रहे घाट स्वच्छ रहे यही हमारा प्रयास है। हम सभी को गंदगी दूर करना चाहिए और स्वच्छता बनाए रखना चाहिए । घाटों से ही हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है पौधरोपण के कार्यक्रम भी चलेंगे और एक पौधा मां के नाम अभियान के चलते पौधे लगेंगे।

Spread the love