
सिवनी मालवा (पवन जाट)
बानापुरा क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले एक बार फिर सामने आए जब सोमवार को बाबरी रोड पर स्थित श्री राम ट्रेडर्स दुकान में दिनदहाड़े खुल्ले पैसे लेने के बहाने लगभग ₹15,000 रुपये की लूट की घटना हो गई। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने हुई इस वारदात ने स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है।दुकानदार विशाल पटेल ने बताया कि दो युवक खुले पैसे की मांग करते हुए दुकान में आए। उस समय दुकान पर मेरे पिताजी मौजूद थे उनसे बातचीत के दौरान पैसे लेकर तेजी से भाग निकले। वारदात के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार से पूछताछ करते हुए नजदीकी सीसीटीवी फुटेज की जांच की।विशाल पटेल ने बताया कि यह घटना पहली बार नहीं है। उन्होंने कहा कि 07 अगस्त 2024 को भी इसी तरह खुले पैसे के बहाने लूट की कोशिश हुई थी, लेकिन उस समय एसआई खान द्वारा उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। उनके अनुसार, पहली घटना पर कार्रवाई हुई होती तो आज दोबारा हिम्मत न पड़ती।स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि बानापुरा में पिछले कुछ महीनों से चोरी और लूट की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जबकि पुलिस गश्त बेहद कम दिखाई देती है। शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे नगरपालिका के CCTV कैमरों के बंद होने की वजह से अपराधियों की पहचान में लगातार बाधाएँ आ रही हैं।व्यापारियों ने मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल नियमित गश्त बढ़ाई जाए, कैमरों को दुरुस्त किया जाए और इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए। बढ़ते अपराधों को देखते हुए लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।
