कलेक्ट्रेट से बस में बैठकर जिलाधिकारी पहुंचे सिरोंज
योगेश तिवारी
विदिशा – आई ए एस अंशुल गुप्ता जबसे कलेक्टर विदिशा पदस्थ हुए हैं नित नए नवाचार कर रहे हैं,इसी नवाचार की श्रृंखला में आज उन्होंने विकासखंड स्तर पर जनसुनवाई का निर्णय लिया और इसकी शुरुआत करी विकासखंड सिरोंज से ,कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि विकासखंड स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे जिससे आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके और विकासखंड स्तर के विकास कार्यों की समीक्षा भी हो सके ।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 152 आवेदन प्राप्त हुए
सिरोंज में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 152 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समास्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा मौके पर 45 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष लंबित आवेदनों पर समयावधि में कार्यवाही कर जन अकांक्षा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं।
कलेक्टर के समक्ष सिरोंज के नवीन आजीविका भवन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन आवास दिलाने, सीमांकन बटांकन, बंटवारा कराने, रास्ता दिलाने, रिकाॅर्ड दुरूस्त कराने, निकाय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, आर्थिक सहायता दिलाए जाने, हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित कराने, निर्माण कार्य कराए जाने, राशन दिलाने, सड़कों के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के प्राप्त हुए थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम स्थल पर बैंक द्वारा बीमा कराने की प्रक्रिया से जागरूक किया गया वहीं मौके पर दस हितग्राहियों के बीमा फार्म भरवाने का कार्य भी जनसुनवाई कार्यक्रम में किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उपचार संबंधी दवाइयां भी प्रदाय की गई है । जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदकों से संवाद कर संबंधित विभागों के अधिकारियों तक पहुंचाकर निराकरण की पहल भी की गई।
– ई-केवाईसी –
जनसुनवाई कार्यक्रम में राशन कार्ड धारकों की समस्यायों के निराकरण हेतु विभाग के माध्यम से विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। राशन नहीं मिलने की शिकायतों के वास्तविक कारणों का परीक्षण मौके पर किया जा रहा है। इस दौरान 11 आवेदकों के द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण राशन नहीं मिलना पाया गया इन सभी का विभाग के माध्यम से ई-केवाईसी कार्य मौके पर जनरेट कराया गया है।
स्कूल शिक्षा से संबंधित दो आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से एक छात्रवृत्ति दिलाए जाने का तथा दुसरा उर्दू शिक्षक की व्यवस्था कराए जाने से संबंधित था।
सिरोंज में आज मंगलवार को संपन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में पंक्तिबद्ध रो में बैठकर आवेदकों से आवेदन प्राप्ति के उपरांत निराकरण की कार्यवाही संपादित की गई । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया, डिप्टी कलेक्टर व जनसुनवाई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संतोष बिटोलिया के साथ-साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, स्थानीय एसडीएम हर्षल चैधरी समेत खंड स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
सिरोंज एसडीएम हर्षल चैधरी ने बताया कि आज मंगलवार 13 मई को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम सिरोंज के नवीन आजीविका भवन फारेस्ट आफिस के सामने शनि मंदिर के पीछे आयोजित की गई । जनसुनवाई कार्यक्रम पूर्व निर्धारित तय समय 11 बजे से शुरू हुआ,उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आधा घंटा पूर्व जनसुनवाई स्थल पर उपस्थित होने के दिशा निर्देश प्रसारित किए ।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जनसुनवाई कार्यक्रमो के तहत किए जा रहे नवाचारो के अंतर्गत जिलाधिकारियों को सिरोंज के जनसुनवाई कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की थी ,उक्त बस में 39 विभागो के जिलाधिकारी एक साथ बैठकर कलेक्ट्रेट से सिरोंज रवाना हुए ।
डिप्टी कलेक्टर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संतोष बिटौलिया ने बताया कि जिलाधिकारियों को लेकर बस कलेक्ट्रेट से 8.45 बजे रवाना हुई। बस के लिए जिला परिवहन अधिकारी को काॅर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने भ्रमण कर जायजा लिया
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने सिरोंज में जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत भ्रमण कर सिरोंज से लटेरी बायपास सड़क मार्ग के लिए प्रस्तावित रुट तथा शासकीय सांदीपनि स्कूल (सीएम राइज) के भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि और निर्माण कार्य के नक्शे अनुसार संपादित कार्य की जानकारी निर्माण एजेंसी द्वारा दी गई है। एसडीएम हर्षल चौधरी ने प्रस्तावित बायपास सड़क मार्ग और स्कूल भवन के निर्माण लिए की जारी तैयारियों की जानकारियां सांझा की है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद रहे।