माखननगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात व पार्किंग की विशेष व्यवस्था

               (प्रतीक पाठक नर्मदापुरम)

नर्मदापुरम पुलिस ने 15 जनवरी 2026, गुरुवार को माखननगर तहसील ग्राउंड में प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम के सुचारु एवं सुरक्षित आयोजन को ध्यान में रखते हुए गुरुवार सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर के कुछ मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री के आवागमन अथवा रोड शो के दौरान मुख्य मार्ग पर यातायात को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है।आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम के समय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। कार्यक्रम में शामिल होने वाले हितग्राहियों एवं आमजनों के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। पिपरिया–सोहागपुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सुमित्रा पब्लिक स्कूल में, नर्मदापुरम की ओर से आने वालों के लिए अनाज मंडी में तथा बागरा–तवा रोड की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग मंगलदीप मैरिज गार्डन में की गई है। अतिरिक्त आवश्यकता होने पर आरी रोड पर वैकल्पिक पार्किंग का उपयोग किया जा सकेगा।हेलीपैड से सिरवाड़ रोड होते हुए प्रतिमा स्थल एवं कार्यक्रम स्थल तक मुख्य मार्ग पर सुरक्षा कारणों से पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। अनधिकृत पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी। आपातकालीन सेवाओं, विशेषकर एम्बुलेंस के निर्बाध आवागमन हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। नर्मदापुरम पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

Spread the love