अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सफाई अभियान

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

नर्मदा और घाटों के लिए जाना जाता है नर्मदापुरम, सभी की जिम्मेदारी रखे सफाई – कलेक्टर मीना
कलेक्टर ने लगाई झाड़ू , बांटे कंबल
सभी से कहा बढ़-चढ़कर लें हिस्सा
शहर को साफ स्वच्छ रखने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर – अभय वर्मा
शहर में हर रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सुबह से घाटों सहित आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई अभियान विगत कई महीनों से चल रहा है। रविवार को सफाई अभियान में कलेक्टर सोनिया मीणा शामिल हुईं । उन्होंने घाट पर साफ सफाई कर झाड़ू लगाई और परिक्रमा वासियों को कंबल भेंट किए इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर रखना है। सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए और इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। घाटों की सफाई में शहर वासियों का योगदान हो। कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा जी और घाटों की से ही नर्मदा पुरम जाना जाता है। हम सब यहां परिवारों के साथ आते हैं और प्राकृतिक आनंद लेते हैं । हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम साफ सफाई रखें करें , समझाइश दें और लोगों को जागरूक करें। आज सुबह से ही महासभा के सदस्य घाटों की साफ सफाई , कचरा इकट्ठा करना,   आसपास झाड़ू लगाना सहित लोगों को समझाईश भी दे रहें।  नगर पालिका के उपाध्यक्ष और महासभा के पदाधिकारी अभय वर्मा ने कहा कि घाटों सहित शहर की साफ सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।  इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, नेहा, रश्मि वर्मा, सारिका सक्सेना ,सी बी खरे, केशव वर्मा, अशोक वर्मा, विजय वर्मा, अश्वनी वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, चेतन वर्मा, प्रत्यक्ष खरे, रश्मि वर्मा, ज्योति अभय ममता, मेघा,वर्मा, प्रीति खरे, ऊषा वर्मा, हर्षा वर्मा, शीतल श्रीवास्तव,ईरा वर्मा, गुनगुन खरे, निकिता खरे, नेहा, कार्तिक खरें सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

परिवार के साथ घाटों पर लेते हैं प्राकृतिक आनंद-सोनिया मीणा
रविवार को सफाई अभियान में कलेक्टर सोनिया मीणा पहुंचीं । उन्होंने समाज को कहा कि यह अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि हम सभी परिवार के साथ नर्मदा किनारे और घाटों पर प्राकृतिक आनंद लेने आते हैं, इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इसे साफ रखें। वहीं संबंधित लोगों को निर्देश दिए कि वे घाटों पर डस्टबिन रखें ।

घाटों पर स्वच्छता की दिशा कर रहे प्रयास हमेशा जारी रहेंगे-प्रदीप श्रीवास्तव
महासभा के पदाधिकारी प्रदीप  श्रीवास्तव ने कहा कि घाटों पर स्वच्छता की दिशा में हम प्रयास कर रहे हैं। यह काम हमेशा जारी रहेगा और शहर भर में इसे चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के दौरान घाट पर नहाने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया कि वे नर्मदा नदी में कचरा न फैलाएं। मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने का संदेश इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

सभी को अभियान में आगे आना चाहिए- रश्मि वर्मा
समाज की सदस्य रश्मि वर्मा ने कहा कि हम सभी को घाटों की साफ सफाई के लिए आगे आना चाहिए और इन्हें सुंदर रखना चाहिए । इन्हीं घाटों से हमारे शहर की पहचान होती है । हमारे नर्मदा पुरम को हमें इंदौर से भी स्वच्छ और साफ बनाना है।

सुबह से ही जुट जाते हैं लोग मिल रहा सहयोग – ऊषा वर्मा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की पदाधिकारी ऊषा वर्मा ने कहा कि सुबह से ही समाज के लोग घाट पर जुट जाते हैं। सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ‌इसके साथ ही अन्य लोगों का भी साथ मिल रहा है। हम लगातार यह अभियान चलाते रहेंगे।

अन्य जगह भी साफ सफाई की बनेगी योजना – सारिका सक्सेना
समाज की पदाधिकारी सारिका सक्सेना ने कहा कि घाटों के साथ-साथ अन्य जगह भी साफ सफाई कर योजना बनाई जाएगी ताकि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके।  इसकी एक अलग ही पहचान बन सके । शहर वासियों को इस अभियान में शामिल होना चाहिए।

हमारा कर्तव्य है नर्मदा को रखें स्वच्छ- प्रीती खरे
समाज की पदाधिकारी प्रीती खरे ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि नर्मदा को हम स्वच्छ रखें साफ रखें निर्मल रखें । हमारी पहचान नर्मदा से है और घाटों पर गंदगी ना करें । उन्होंने लोगों से कहा कि डस्टबिन में कचरा डालें और पूजन सामग्री को अलग रखें पानी में ना डालें।

Spread the love