चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई: पुलिस की तत्परता से जन-सुरक्षा को मजबूती

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम  

जन-सुरक्षा के प्रति सजग नर्मदापुरम पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। पतंग-मांझे की दुकानों की नियमित जांच के दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा रखने पर एक दुकानदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस टीम ने शहर में दुकानों की सघन जांच की। रॉयल मेडिकल के सामने स्थित एक दुकान से चाइनीज मांझे का एक गुच्छा बरामद होने पर दुकानदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(बी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।अभियान के दौरान पुलिस न केवल जांच कर रही है, बल्कि सोशल मीडिया और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।यह कार्रवाई जनहित में एक मजबूत संदेश है—सुरक्षा से समझौता नहीं, नियमों का पालन अनिवार्य।नर्मदापुरम पुलिस की इस पहल से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सुरक्षित त्योहारों की दिशा में यह एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Spread the love