बच्चों की सुरक्षा, हमारा कर्तव्य – मुस्कान अभियान जागरूकता की दिशा में

नर्मदापुरम (प्रतीक पाठक)

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे जिले में गुम नाबालिग बच्चियों की दस्तयाबी और बाल सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा “मुस्कान विशेष अभियान” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एसडीओपी नर्मदापुरम जितेंद्र पाठक ने नर्मदा विद्या निकेतन स्कूल में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के सैकड़ों विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। एसडीओपी पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संदर्भ में बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अश्लील चित्रण, वीडियो या फोटो के माध्यम से किसी को ब्लैकमेल करना गंभीर अपराध है और ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करना आवश्यक है।बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112, महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन 1090, बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर अपराधों के लिए साइबर हेल्पलाइन 1030 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर एसडीओपी पाठक ने पंपलेट वितरित कर जागरूकता संदेश दिए और विद्यार्थियों को कानून की मूल बातें समझाईं। उन्होंने जोर दिया कि बच्चे स्वयं अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अभिभावक, शिक्षक या पुलिस को दें।कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा, महिला आरक्षक अर्पिता शर्मा और स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर बच्चों को सुरक्षित भविष्य की दिशा में जागरूक करने का संकल्प लिया। एसडीओपी पाठक ने कहा, बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों से अपील की गई कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।मुस्कान विशेष अभियान” के तहत पुलिस विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक सुरक्षा की जानकारी पहुँच सके और वे किसी भी कठिन परिस्थिति में सही कदम उठा सकें। इस पहल से न केवल बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि समाज में अपराधों की रोकथाम की दिशा में भी मजबूत संदेश गया है।

Spread the love