*बांद्राभान मेले के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए*

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि आगामी माह नवंबर में आयोजित होने वाले बांद्राभान मेले की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए है कि मेला स्थल तक पहुंच मार्ग की मरम्मत सुनिश्चित की जाए तथा स्थल के समीप अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को भी शीघ्र हटाया जाए। विद्युत विभाग मेला स्थल पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन को स्थापित करने की कार्यवाही समय सीमा के भीतर करें। उन्होंने यात्री वाहनों की पार्किंग के लिए सीईओ जनपद पंचायत नर्मदा पुरम को निर्देशित किया है कि यातायात विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर मेला स्थल के समीप पार्किंग व्यवस्था बनाई जाए। श्री रावत ने होमगार्ड विभाग को निर्देशित किया है कि मेला स्थल पर गोताखोर एवं बचाव दल की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे। संपूर्ण मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर नगर पालिका द्वारा चलित शौचालय की व्यवस्था भी की जाए एवं क्षेत्र में आवश्यक स्वच्छता व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र, अपर कलेक्टर डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र सिंह रावत सहित जिले के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Spread the love