अधिवक्ता माछिया के पिता के निधन पर मौन रखकर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
शहर के अधिवक्ता मुकेश माछिया के पिता का हृदय गति रुक जाने से गत दिवस भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया।‌ इसको लेकर उन्हें सोमवार को कोर्ट परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ताओं में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें भगवान श्री चरणों में स्थान दें ऐसी कामना की। मुकेश माछिया, राजेश माछिया और अमित माछिया के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे। वे रीडर थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे । श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौबे सहित बृजेश शर्मा , रामसेवक यादव , कुमार साहब पटेल , कल्पेश दुबे, प्रकाश दुबे , विजेंद्र सिंह राजपूत, केशव दुबे , आनंद यादव, जितेन्द्र सिंह सेंगर, युसूफ खान, जितेंद्र शर्मा, आशुतोष जाट , नितिन शर्मा , राजेश अग्रवाल, संजय दुबे सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गणों ने शोक सभा में हिस्सा लिया।

उनका जीवन सादगी पूर्ण था-प्रदीप चौबे
वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने कहा कि श्री माछिया का जीवन सादगी पूर्ण था। उन्होंने पूरे परिवार को बांधे रखा। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की कामना करते हैं।

पूरे परिवार को बांध कर रखा- रामसेवक यादव
श्री माछिया को श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राम सेवक यादव ने कहा कि उन्होंने पूरे परिवार को बांध कर रखा था । भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे ऐसी हम कामना करते हैं। इसके साथ ही उनके परिवार को भगवान दुख सहने की क्षमता दे।‌ वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश शर्मा ने कहा कि श्री माछिया बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के थे। उन्होंने अपना जीवन बहुत ही सरल और सादगी से जिया। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और भगवान से कामना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Spread the love