ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी विवाद: IAS संतोष वर्मा से जवाब तलब, कार्रवाई की तैयारी

         प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर आईएएस संतोष वर्मा द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। बढ़ते विरोध और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया है और संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस में स्पष्ट पूछा गया है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।घटना के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने इस टिप्पणी को अमर्यादित, असंवेदनशील और समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य धर्मेंद्र  ओझा , स्वप्निल उपाध्याय, आशुतोष  दुबे, अरुण दुबे, गोलू पाराशर, रमेश दुबे, आदित्य ओझा, रत्नेश दुबे ,पवन तिवारी ,मोहित ओझा,वैभव पाठक ,ब्रजेश श्रोती  समेत कई लोगों ने कहा कि “ब्राह्मण बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है, और कोई भी अधिकारी इस पर आघात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। संतोष वर्मा को निर्धारित समय सीमा के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देना होगा। अधिकारियों का कहना है कि यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इस पूरे विवाद ने जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज कर दी है। कई संगठन लगातार मांग कर रहे हैं कि अधिकारी के पद पर रहते हुए किसी समुदाय की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी न केवल गैरजिम्मेदाराना है बल्कि यह पद की गरिमा के भी खिलाफ है।मामले की जांच जारी है, और जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी भी समाज विशेष के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों पर उचित कार्रवाई तय है। जनता अब प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रही है।

 

Spread the love