प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा में भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीर वायु के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में भोपाल से भारतीय वायु सेवा के अग्नि वीर योद्धा सार्जेंट डीएस राणा और कॉरपोरेट के आशुतोष के द्वारा भारतीय सेवा में भर्ती हेतु सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तथा छात्रों को पावर पॉइंट के माध्यम से भारतीय सेवा में भर्ती के लिए स्टेप वाइज क्रमबद्ध तरीके से सिलेक्शन विधि को समझाया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेवा में भर्ती के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया के माध्यम से करियर बनाया जा सकता है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी के द्वारा विद्यार्थियों को सेवा में करियर हेतु समझाया गया और किस प्रकार विभिन्न माध्यमों से शासकीय सेवा में अपना रोजगार पाने के लिए जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी श्री धर्मेश तिवारी द्वारा जिला रोजगार के माध्यम से रोजगार पाने और इसकी सूचना किस प्रकार विद्यार्थी को प्राप्त हो की विधि बताई गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुनील सोनी ने बताया कि भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए सेना की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके भर्ती की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और समय-समय पर सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं, इस अवसर पर उन्होंने आने वाले अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रदर्शन किया।