शाहरुख खान के जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का बड़ा सरप्राइज — सामने आया फिल्म ‘किंग’ का टाइटल वीडियो!

2 नवंबर को दुनियाभर में शाहरुख खान का जन्मदिन यानी SRK डे सेलिब्रेट किया जाता है, और इस बार फैंस के लिए यह दिन वाकई यादगार बन गया। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो जारी कर दिया, जिसमें शाहरुख का नया और दमदार लुक पहली बार देखने को मिला।यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है, और 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की यह दूसरी कोलैबोरेशन है, जिससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।वीडियो में शाहरुख खान का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिला — सिल्वर बाल, ईयररिंग्स और एक स्टाइलिश रवैया, जो उनके करिश्मे को और भी बढ़ा देता है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने एक ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ कार्ड को हथियार की तरह पकड़ा हुआ है, जो उनके टाइटल “किंग ऑफ हार्ट्स” यानी “दिलों के बादशाह” की झलक दिखाता है।फिल्म को एक स्टाइलिश और हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है, जिसमें थ्रिल और ग्लैमर दोनों का जबरदस्त मिश्रण होगा। सिद्धार्थ आनंद के मुताबिक, यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी जो एक्शन की परिभाषा को नए स्तर पर ले जाएगी।टाइटल रिवील के दौरान शाहरुख की आवाज़ में एक डायलॉग सुनाई देता है —सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम — किंग।यह लाइन फैंस के बीच तुरंत वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर #KingSRK और #SRKDay ट्रेंड करने लगा।किंग’ के साथ शाहरुख खान एक बार फिर साबित करने वाले हैं कि वह सिर्फ बॉलीवुड के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के “किंग” हैं।

रिलीज़ डेट: साल 2026

निर्माता: रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स

निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद

Spread the love