सोमेश तिवारी
बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को एक मामले में 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. 65 साल के एक्टर दलीप ताहिल को यह सजा ड्रंक ड्राइविंग केस में हुई है. दलीप ने ‘बाजीगर’, ‘राजा’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘गुलाम’, ‘सोल्जर’ और ‘कहो ना प्यार है’ समेत कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैं. दलीप को जिस मामले में सजा हुई है, वह 5 साल पुराना है. साल 2018 में दलीप पर आरोप लगा था कि वह शराब पीकर कार चला रहे थे और उन्होंने अपनी कार से एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी. अब मेडिकल एक्सर्प्ट ने इसकी पुष्टि की है।