
सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर तहसील स्थित पावन भिलाड़िया घाट पर माँ नर्मदा जयंती महोत्सव श्रद्धा, आस्था एवं भक्ति भाव के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्मदा तट पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला।प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का नर्मदा तट पर आगमन प्रारंभ हो गया था। विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक पूजन-अर्चन किया गया। पूजन के दौरान “नर्मदे हर” के जयघोष से संपूर्ण घाट क्षेत्र गूंज उठा और वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं एवं जनप्रतिनिधियों ने माँ नर्मदा से क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।महोत्सव के दौरान वक्ताओं ने माँ नर्मदा को मध्यप्रदेश की जीवनरेखा बताते हुए कहा कि नर्मदा नदी प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक पहचान का प्रमुख आधार है। उन्होंने नर्मदा संरक्षण, स्वच्छता एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जनजागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी विशेष रूप से भिलाड़िया घाट पहुंचे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने विधि-विधान से माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। इसके पश्चात माँ नर्मदा को विशाल चुनरी अर्पित की गई, जिसे श्रद्धा एवं समर्पण का प्रतीक माना गया।माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में भिलाड़िया घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। आयोजन के समापन अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।पूरा आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश देता नजर आया।
