नर्मदापुरम के प्रदीप गुप्ता ने किया रक्तदान, सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ रहे

 

नर्मदापुरम (प्रतीक पाठक)

शहर के जाने-माने व्यवसायी और सोशल मीडिया पत्रकार प्रदीप गुप्ता लगातार रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। जब भी किसी मरीज को रक्त की जरूरत होती है, वे तुरंत अपने सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप पर जानकारी साझा कर लोगों को मदद के लिए आगे आने को प्रेरित करते हैं। हाल ही में प्रदीप गुप्ता ने उषा सोनी के लिए एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्तदान किया। मरीज को कुल पांच यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी, जिसमें प्रदीप ने अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने युवाओं से भी नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की और कहा कि रक्तदान से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि शरीर में रक्त तीन महीने में फिर से बन जाता है। प्रदीप गुप्ता का यह कदम समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है और उनका प्रयास कई लोगों को इस दिशा में प्रेरित कर रहा है।

Spread the love