ग्लोबल( विश्व )पोलियो दिवस 24 अक्टूबर को

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

विश्व पोलियो दिवस हर साल 24 अक्टूबर को मनाया जाता है। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि यह दिन भारत देश सहित विश्व को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों को याद कराता है। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 अक्टूबर को जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त बीएमओ अपनी संस्था के डिलेवरी प्वाइंट लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए, नवजातों को 2 बूंद पोलियो दवा पिलाएंगे एवं यूविन पोर्टल में एंट्री करवाकर प्रमाण पत्र हितग्राही के परिजनों को प्रदान करेंगे। जन्म ट्रॉली का उद्घाटन करने के साथ स्टॉफ पोलियो की जन्म खुराक का महत्व लाभार्थियों को बताएंगे तथा इसी दिन विश्व पोलियो दिवस की सभी गतिविधियों को पूरा करेंगे, बोलती तस्वीरों को शेयर करेंगे, सीएमएचओ ने बताया कि 24 अक्टूबर की तिथि वैज्ञानिक साल्क के जन्मदिन के कारण चुनी थी, जिन्होंने 1955 मे पहला पोलियो वैक्सीन विकसित किया था।

Spread the love