कार्तिकेय चौहान, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, राजेंद्र सिंह और प्रशांत दीक्षित प्रबल दावेदार कांग्रेस से सिंगल नाम पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल की दावेदारी
युवा और संघ की पसंद है दीक्षित
कई पदों पर कार्य कर चुके हैं युवा नेता प्रशांत
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –
प्रदेश में दो विधानसभा के उपचुनाव के लिए दोनों ही दलों के संगठन अपने-अपने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन नाम की पैनल तैयार की गई है जिसमें शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान , पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव , पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ठाकुर के अलावा युवा और संघ की पसंद प्रशांत दीक्षित का नाम चर्चा में है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि इन चार नाम की पैनल केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजी गई है । हालांकि रवीश सिंह चौहान का नाम भी चर्चा में है। बताया जाता है चुनाव समिति की बैठक में सीहोर जिले की पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ भाटी और मौजूदा जिला अध्यक्ष रवि मालवी का नाम भी चर्चा में है। विधानसभा क्षेत्र में इस बार स्थानीय प्रत्याशी के अलावा दमदार व्यक्ति को मैदान में उतारा जाएगा । बुधनी विधानसभा खास मायने रखती है, क्योंकि वर्ष 2005 से लेकर 2023 तक इस सीट से विधायक के साथ शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री भी रहे हैं। प्रदेश में सत्ता का केंद्र विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव होना है । वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हैं । इस सीट पर अगला विधायक कौन होगा यह सस्पेंस बना हुआ है । बता दें कि चार लोगों के नाम इस सीट पर उम्मीदवार के बताए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस से एक सिंगल नाम राजकुमार पटेल का लगभग तय बताया जा रहा है । पार्टी भी सोच समझ के यहां अपना उम्मीदवार उतारेगी जिससे सामाजिक गणित भी देखा जाएगा।
युवा और संघ की पहली पसंद है प्रशांत
संघ की पहली पसंद मानी जाए तो नया चेहरा प्रशांत दीक्षित है। दीक्षित संघ से लेकर विद्यार्थी परिषद के अलावा सभी वर्गों में अपना अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं। यदि संघ की चली तो प्रशांत दीक्षित बुधनी विधानसभा क्षेत्र के एक नए चेहरे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। प्रशांत दीक्षित छात्र राजनीति और आंदोलनों से सक्रिय रहे। कांग्रेस की सरकार के समय भी वे सक्रिय रहे।
किसान पुत्र दीक्षित कई पदों का कर चुके प्रतिनिधित्व
प्रशांत दीक्षित किसान हैं । वह कई पदों पर काम कर चुके हैं और संघ की पहली पसंद है। ग्राम मुड़ियाखेड़ा माखन नगर निवासी दीक्षित युवा मोर्चा बुधनी और चुनाव प्रभारी भी रहे। वहीं उत्तर प्रदेश के चुनाव विस्तारक के रूप में भी उन्होंने काम किया । इसके साथ ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी प्रतिनिधित्व किया । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे । वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही सहसंयोजक, नगर मंत्री पूर्णकालिक संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।