भोपाल संवाददाता
एक तरफ प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन बनाने का ढिंढोरा पिटते नहीं थक रही है तो दूसरी तरफ उसके ही मातहत अफसर प्रदेश की उद्यमी महिलाओं की राह में रोड़ा बनकर बैठ गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने यह आरोप लगाते हुए शनिवार को X पर दो पोस्ट किए। अपने पोस्ट पर सुश्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया राज्य में महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने का अखबारी दावा कर रहे हैं। वहीं उनके ही राज्य में प्रदेश की महिलाओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। सुश्री शर्मा ने कहा कि इस भाजपा सरकार के समय प्रदेश में एक तो वैसे भी रोजगार का भारी संकट है। इसके बाद भी किसी तरह कर्ज लेकर अपना व्यापार करने वाली महिला उद्यमियों को प्रदेश के नौकरशाह इस कदर परेशान कर रहे हैं कि उद्यमी बनने की उनकी उम्मीदें टूटती जा रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को 1500 रुपये देने का प्रचार कर रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश की 8 हजार उद्यमी महिलाओं के भाजपा सरकार के अधिकारियों ने 300 करोड़ का भुगतान रोक कर उद्यमी महिलाओं को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। सुश्री शर्मा ने कहा कि क्या अफसरों की यह मनमानी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को नहीं दिखाई दे रही है या फिर वो जानबूझकर अनजान बने रहना चाहते हैं? कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या यही भाजपा सरकार का महिला सशक्तिकरण है।
*मध्यप्रदेश में क्यों नहीं दिखता प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार*
राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी इंजीनियर के घर लोकायुक छापे में करोड़ों की दौलत मिलने पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने X पर पोस्ट किया है कि विपक्षी दलों के नेताओं के घर, दफ्तर और उनके व्यापारिक संस्थाओं में आए दिन सीबीआई, ईडी और आयकर की टीम भेजने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को मध्यप्रदेश में अफसरों, मंत्रियों, नेताओं और ठेकेदारों का यह संगठित भ्रष्टाचार क्यों नहीं दिखाई देता है। सुश्री शर्मा ने कहा कि क्यों मोदी जी की सीबीआई और ईडी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने मध्यप्रदेश नहीं आती है। उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा अपनी डबल इंजन की सरकारों को यह महज अभयदान है या फिर आपकी भी इसमें कोई मिली जुली भागीदारी है।