मध्यप्रदेश के स्कूल में नाबालिग लड़कियों से कपड़े उतरवाकर मोबाइल ढूंढने का मामला: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

 

विशाल वर्मा,इंदौर

मध्यप्रदेश के एक स्कूल में एक गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां नाबालिग लड़कियों के कपड़े उतरवाकर उनके पास से मोबाइल फोन ढूंढने की कोशिश की गई। इस मामले ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। घटना के बाद, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए एमपी सरकार, विशेष रूप से मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार, को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है।

इस घटना पर सामाजिक कार्यकर्ता चिन्मय मिश्रा ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए न्यायालय से इस मामले की गहन जांच की मांग की है।

हाईकोर्ट के इस कदम से प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है, और उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस घटना ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love