वित्तीय प्रबंधन के लिए नए पद बनाएगी सरकार, मोहन कैबिनेट की बैठक में निर्णय आज

भोपाल। प्रदेश सरकार वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नए पद सृजित करने जा रही है। वित्त विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी।

इस कैबिनेट बैठक में जिन प्रस्तावों पर चर्चा होगी, उनमें सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के कार्य आवंटन नियम में संशोधन का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ ही ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास समेत अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा के मुहर लग सकती है। ।

Spread the love