नियत समय से तीन घंटे देरी से पहुंचे विधायक भूखे-प्यासे खड़े रहे छात्र, स्काउट-गाइड व NCC कैडेट्स

सिवनी मालवा (पवन जाट)
पी.एम. श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिवनी मालवा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया है। कार्यक्रम का नियत समय सुबह 11 बजे निर्धारित था, लेकिन मुख्य अतिथि विधायक प्रेमशंकर वर्मा लगभग तीन घंटे देरी से दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।विधायक के विलंब से पहुंचने के कारण कार्यक्रम में शामिल छोटे-छोटे विद्यार्थी, स्काउट-गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स लंबे समय तक भूखे-प्यासे खड़े रहकर इंतजार करते रहे। छात्राएं स्वागत के लिए पंडाल में खड़ी रहीं, वहीं अन्य विद्यार्थी भी बैठकर विधायक के आने की प्रतीक्षा करते रहे।विद्यालय में प्रयोगशाला कक्ष (2), बैडमिंटन कोर्ट का भूमिपूजन, सांस्कृतिक भवन टीन शेड का लोकार्पण एवं विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘अरुणीमा’ का विमोचन किया जाना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रेमशंकर वर्मा, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला और जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेणुका मंडलोई आमंत्रित थीं।विद्यालय प्रबंधन द्वारा छोटे-छोटे विद्यार्थियों को कार्यक्रम में बुलाया गया, लेकिन उनके नाश्ता एवं भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई। बताया गया कि विधायक के देरी से आने के बाद भी छात्राएं मंच के सामने बैठकर पुनः उनके बाहर आने का इंतजार करती रहीं, जबकि विधायक स्वागत के बाद सीधे कक्ष में चले गए।कार्यक्रम दोपहर लगभग 4 बजे तक चला, लेकिन इस दौरान कई छात्र-छात्राएं भूखे-प्यासे ही रहीं। विधायक के तीन घंटे विलंब से पहुंचने पर कई पत्रकारों ने भी कार्यक्रम से दूरी बना ली।घटना को लेकर अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई, वहीं बच्चों की सुविधा और गरिमा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Spread the love