
सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा क्षेत्र में भिलट देव से गाजनपुर होते हुए बराखड़ तक बनाई जा रही सड़क एवं पुलियाओं की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। लगभग छह किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है।ग्रामीणों के अनुसार पुलियाओं में प्रयुक्त सीमेंट कमजोर है और सड़क के बेस में मोटी गिट्टी के स्थान पर बारीक गिट्टी डाली जा रही है। भिलट देव–गाजनपुर के बीच बनी रपटा पुलिया को लेकर भी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि गलत डिजाइन के कारण बरसात में पानी किसानों के खेतों में भर सकता है।मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। सड़क निर्माण ठेकेदार बदरीप्रसाद मुदगिल द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और रपटा पुलिया के स्थान पर बॉक्स पुल निर्माण की मांग की है।
