सिवनी मालवा में सरपंच संघ का अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी जारी, मंगलवार को होगा

सिवनी मालवा (पवन जाट)

ग्राम पंचायतों से जुड़ी लंबित समस्याओं एवं 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सिवनी मालवा सरपंच संघ का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन मंगलवार को आठवें दिन भी लगातार जारी रहा। जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में चल रहे इस आंदोलन में क्षेत्र के सरपंचों की एकजुटता और शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है।धरना स्थल पर सरपंच संघ द्वारा शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी रखते हुए धार्मिक आयोजनों के माध्यम से शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि और समस्याओं के शीघ्र निराकरण की कामना की जा रही है। इसी क्रम में इससे पूर्व रविवार को भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यह कथा बनापुरा निवासी 16 वर्षीय आयुष शर्मा, पिता संतोष वर्मा द्वारा संपन्न कराई गई, जो उनकी पहली कथा रही।सरपंच संघ ने जानकारी दी कि आंदोलन के आठवें दिन मंगलवार को धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। संघ का कहना है कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से वे शासन का ध्यान ग्राम पंचायतों की जमीनी समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।उल्लेखनीय है कि आंदोलन के छठे दिन नर्मदापुरम से पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश सिंह सोलंकी ने धरना स्थल पर पहुंचकर सरपंचों को संबोधित किया था तथा मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नाम आवेदन सौंपा था, जिसमें ग्राम पंचायतों की समस्याओं और मांगों को विस्तार से रखा गया था। बावजूद इसके अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय या स्पष्ट आश्वासन सामने नहीं आया है।सरपंच संघ ने बताया कि 12 जनवरी 2026 से प्रारंभ हुआ यह आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। मांगों पर सुनवाई न होने से आक्रोशित संघ ने शासकीय कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय भी लिया है। सरपंच संघ के अध्यक्ष उमेश अंकिले ने स्पष्ट किया कि जब तक मांगों पर ठोस और सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Spread the love