
सिवनी मालवा (पवन जाट)
कृषि उपज मंडी बानापुरा एवं उपमंडी शिवपुर में भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी आगामी तीन दिनों तक स्थगित रहेगी। मंडी समिति द्वारा यह निर्णय भावान्तर पोर्टल के तकनीकी अनुरक्षण एवं मेंटेनेंस कार्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस दौरान भावान्तर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी और बिक्री दोनों प्रक्रियाएं पूर्णतः बंद रहेंगी।मंडी समिति से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक भावान्तर पोर्टल पर किसी भी प्रकार का पंजीयन, नीलामी, खरीदी अथवा भुगतान संबंधी कार्य संपन्न नहीं किया जा सकेगा। तकनीकी सुधार एवं प्रणाली को और अधिक सुचारू बनाने के उद्देश्य से यह अस्थायी व्यवस्था लागू की गई है। इसी कारण मंडी परिसर में भावान्तर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की आवक पर भी रोक लगाई गई है।मंडी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि में भावान्तर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी नहीं होगी, इसलिए भावान्तर में पंजीकृत किसानों से अपील की गई है कि वे तीन दिनों तक अपनी उपज मंडी में लेकर न आएं। इससे किसानों को अनावश्यक असुविधा एवं समय की हानि से बचाया जा सकेगा।हालांकि मंडी समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि गैर-भावान्तर योजना के अंतर्गत कृषि उपजों की खरीदी-बिक्री पर इस निर्णय का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गैर-भावान्तर श्रेणी में अन्य फसलों की नीलामी प्रक्रिया पूर्व की भांति जारी रहेगी। किसान अपनी सुविधा अनुसार गैर-भावान्तर श्रेणी में उपज विक्रय कर सकेंगे।मंडी अधिकारियों के अनुसार भावान्तर पोर्टल के मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होने के पश्चात 2 जनवरी 2026 से भावान्तर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी-बिक्री पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस तकनीकी सुधार से भावान्तर भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता और गति दोनों में सुधार होगा, जिससे भविष्य में किसानों को भुगतान संबंधी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।मंडी समिति ने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे मंडी से संबंधित आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें तथा निर्धारित तिथियों के अनुसार ही मंडी में उपज लेकर आएं। साथ ही किसी भी जानकारी के लिए मंडी कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
