
(प्रतीक पाठक नर्मदापुरम)
पचमढ़ी महोत्सव के तीसरे दिन पचमढ़ी की वादियां संगीत और नृत्य की मधुर प्रस्तुतियों से सरोबार रहीं। आर्मी बैंड की सुमधुर धुनों ने जहां देशभक्ति और फिल्मी गीतों से माहौल को भावविभोर कर दिया, वहीं वीवा डांस ग्रुप के कलाकारों ने अपनी आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आर्मी बैंड ने अपने चिर-परिचित अंदाज में देशभक्ति गीतों के साथ लोकप्रिय फिल्मी धुनें प्रस्तुत कीं, जिसे सुनकर पर्यटक तालियों से उत्साह बढ़ाते नजर आए। इसके बाद वीवा डांस ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न नृत्य शैलियों की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग भर दिए। देर रात तक चले कार्यक्रम में कई पर्यटक खुद को नाचने से रोक नहीं पाए।मुंबई से आईं ‘वॉइस ऑफ इंडिया’ फेम विनती सिंह और दिव्यांश वर्मा की जोड़ी ने भी अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया। वहीं सदाबहार सिंगर अनिल नगरूरकर ने 90 के दशक के लोकप्रिय गीतों के साथ आधुनिक फिल्मी गानों की प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे।महोत्सव में बच्चों के लिए यह आयोजन खास आकर्षण का केंद्र रहा। नृत्य, संगीत और रंग-बिरंगे माहौल का बच्चों ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम स्थल पर लगे फूड स्टॉल्स पर देसी-विदेशी और स्थानीय व्यंजनों की भरमार रही, जहां मोमोज और चाउमीन बच्चों की पहली पसंद बने।जिला प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं की पर्यटकों ने सराहना की। बैठने, ठंड से बचाव और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पर्यटकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद शानदार प्रबंधन के चलते वे बिना किसी परेशानी के पचमढ़ी महोत्सव का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
