
सिवनी मालवा (पवन जाट)
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों और निर्दोष हिंदू युवक दीप दास की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को सिवनी मालवा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में उग्र विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान नगर में रैली निकालकर जिहादी आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शन की शुरुआत स्थानीय हनुमान मंदिर, हरदा नाका से हुई, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भगवा ध्वज एवं तख्तियां हाथों में लेकर एकत्रित हुए। यहां से रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक, जय स्तंभ चौक एवं आई चौक पहुंची। रैली के दौरान बांग्लादेश मुर्दाबाद, जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में माहौल गरमाया रहा। जय स्तंभ चौक पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंदू समाज को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों पर हमले, हिंदू व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान, महिलाओं और पत्रकारों के साथ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो मानवता को झकझोर देने वाली हैं। वक्ताओं ने हाल ही में मैमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में हिंदू श्रमिक दीप दास की हत्या का उल्लेख करते हुए कहा कि ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर जिहादी भीड़ ने दीप दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जला दिया गया, जबकि यह सब स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुआ, लेकिन उसे रोकने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। वक्ताओं ने भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को गंभीरता से लेते हुए वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। सभा के पश्चात जिहादी आतंकवाद के पुतले का दहन कर प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की मातृशक्ति की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर हिंदू समाज की एकजुटता और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. सौरभ रघुवंशी, नगर मंत्री सुशील गोहर, जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी, जिला नर्मदापुरम अखाड़ा प्रमुख गोलू विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, समरसता प्रमुख बलराम विश्वकर्मा, नगर उपाध्यक्ष तरुण सुनानिया, गौरक्षा प्रमुख वीरू गनगोरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर, पार्षद ईश्वर जमींदार, पार्षद डॉ. किरण राठौर सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ और उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि हिंदू समाज किसी भी प्रकार के आतंकवाद, हिंसा और अत्याचार के विरुद्ध एकजुट है तथा पीड़ित हिंदुओं के साथ मजबूती से खड़ा है।
