सिवनी मालवा (पवन जाट)
ब्राह्मण समाज की महिलाओं के संबंध में आईएएस संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर सिवनी मालवा में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सर्व समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय के सामने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे, जिन्होंने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शन की शुरुआत पुतला दहन से हुई, जिसके बाद सर्व समाज के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। बढ़ती भीड़ और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। उपस्थित नागरिकों ने कहा कि ऐसा बयान न केवल महिलाओं का अपमान है बल्कि समाज की सांस्कृतिक मर्यादा और परंपराओं को ठेस पहुंचाने वाला है।साहित्यकार विजय सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी का समाज को वर्गों में बांटने वाला बयान अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि “आईएएस अधिकारी की यह टिप्पणी केवल ब्राह्मण समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास है। ऐसे अधिकारी को तत्काल सरकारी पद से बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समाज को बांटने का यह प्रयास लोकतंत्र के लिए सीधा खतरा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदर्शन में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, विकास पाठक, विजय सिंह ठाकुर, स्वदेश शर्मा, हैरिसन स्वामी, राजा तिवारी, हरिओम रघुवंशी, सिद्धार्थ रघुवंशी, दीपक दीक्षित, शरद शास्त्री, आदित्य चौरे, दीपक गोस्वामी, अवधेश मिश्रा, संजीव दुबे, रौनक अग्रवाल, संगीत दुबे, योगेश तिवारी सहित सर्व समाज के कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।सर्व समाज ने स्पष्ट कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र और कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। फिलहाल सिवनी मालवा में यह मुद्दा तेजी से गरमाया हुआ है और प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।