कड़ाके की ठंड से राहत: अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे स्कूल

                       प्रतीक पाठक नर्मदापुरम 

नर्मदापुरम में बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण और राहत देने वाला फैसला लिया है। शीतलहर के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अब जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे। इस निर्णय से छोटे बच्चों सहित अभिभावकों को बड़ी राहत मिलने वाली है।प्रशासन का कहना है कि हाल ही में तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लागू किया गया है। नए समय के अनुसार सभी शासकीय तथा निजी स्कूलों में कक्षाएं निर्धारित अवधि तक संचालित होंगी।अभिभावकों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देर से खुलने से बच्चों को ज्यादा ठंड में घर से निकलने की मजबूरी नहीं रहेगी।ठंड का प्रभाव कम होने तक यह आदेश प्रभावी रहेगा।जिले में ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने बच्चों को गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आने की सलाह भी दी है।यह बदलाव नर्मदापुरम के हज़ारों बच्चों के लिए राहत और सुरक्षा दोनों लेकर आया है।

 

Spread the love