सिवनी मालवा–शिवपुर क्षेत्र में 108 और जननी वाहन सेवाएँ चरमराई ग्रामीण परेशान

सिवनी मालवा (पवन जाट)

स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली एम्बुलेंस व्यवस्था इन दिनों सिवनी मालवा और शिवपुर क्षेत्र में बुरी तरह प्रभावित है। बीएलएस 108 से लेकर जननी वाहन (जननी एक्सप्रेस) तक, सभी महत्वपूर्ण सेवाएँ या तो संख्या में बेहद कम हैं या लगातार तकनीकी खराबी का शिकार हो रही हैं। इसके कारण मरीजों, खासकर गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार, सिवनी मालवा में वर्तमान में सिर्फ एक बीएलएस 108 एम्बुलेंस उपलब्ध है, जबकि दो जननी वाहन—एक सिवनी मालवा और एक शिवपुर में—तैनात हैं। लेकिन वास्तविक स्थिति इससे कहीं अधिक चिंताजनक है। सिवनी मालवा स्थित समुदाय स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ने 3 अक्टूबर और पुनः 29 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) नर्मदापुरम को पत्र भेजकर बताया कि बीएलएस 108 कई दिनों से खराब पड़ी थी और कल ही किसी तरह चालू कराई गई, वह भी अस्थायी रूप से। वाहन के पुनः बंद पड़ने की आशंका लगातार बनी हुई है।दूसरी ओर, शिवपुर क्षेत्र में जननी वाहन की उपलब्धता हमेशा संदेह के घेरे में रहती है। ग्रामीणों और प्रसूता महिलाओं के परिजनों ने बताया कि कई बार वाहन उपलब्ध न होने पर उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे इलाज में देरी तो होती ही है, आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। हेल्पलाइन में शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया।स्वास्थ्य सेवाओं की इस बदहाली ने स्थानीय जनता में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। ग्रामीणों ने अब सांसद और स्थानीय विधायक से मांग की है कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी और भूगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कम से कम दो नई बीएलएस 108 एम्बुलेंस और दो जननी वाहन तुरंत स्वीकृत किए जाएँ। उनका कहना है कि “गोल्डन आवर” के दौरान एम्बुलेंस का समय पर पहुँचना किसी भी मरीज की जान बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है।लगातार शिकायतों और पत्राचार के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम न उठाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Spread the love