नर्मदापुरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कांबिंग गश्त में 141 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

जिले में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने शुक्रवार 15 नवंबर की रात व्यापक कांबिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा भापुसे के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में सभी अनुभागों के एसडीओपी तथा थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से गश्त करते हुए अलग-अलग टीमों के साथ देर रात तक कार्रवाई की।इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय बदमाशों, संदिग्धों और फरार वारंटियों की सघन चेकिंग की गई। नर्मदापुरम अनुभाग में कोतवाली पुलिस ने 11, महिला थाना ने 1 तथा देहात थाना ने 15 फरारी वारंट तामील किए। इटारसी अनुभाग में इटारसी पुलिस ने 28, पथरौटा ने 5, केसला ने 3, रामपुर ने 1 और तवानगर पुलिस ने 2 वारंटियों को पकड़ा। सिवनी मालवा अनुभाग में सिवनी मालवा पुलिस ने 11, डोलरिया ने 3 और शिवपुर थाना ने 8 वारंटियों को गिरफ्तार किया।सोहागपुर अनुभाग में सोहागपुर पुलिस ने 10 तथा माखननगर पुलिस ने 21 फरारी वारंट तामील किए, जबकि पिपरिया अनुभाग में पिपरिया पुलिस ने 8, बनखेड़ी ने 8, स्टेशन रोड पिपरिया ने 3 और पचमढ़ी पुलिस ने 3 वारंटियों को पकड़ा।कुल मिलाकर देर रात चले इस विशेष अभियान में 141 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की गई, जिसे पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जिले की शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

Spread the love