
सिवनी मालवा (पवन जाट)
कुचबंदिया समाज सिवनी मालवा के नेतृत्व में क्षेत्र के सांसद, राज्यसभा सांसद और विधायक का फूल-गजरा, शाल और श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुचबंदिया समाज सेवी एवं भाजपा युवा नेता रोहित कुचबंदिया ने आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जनप्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण चर्चा की।रोहित कुचबंदिया ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक प्रेमशंकर वर्मा और राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया को आवेदन पत्र देकर अवगत कराया कि कुचबंदिया समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 जनवरी 2026, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सिवनी मालवा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निवेदन किया कि सम्मेलन में शामिल प्रत्येक जोड़े को मध्य प्रदेश सरकार की कन्या विवाह सहायता योजना का लाभ प्रदान कराया जाए।रोहित कुचबंदिया ने बताया कि यह समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा और समाज को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शासन की योजनाओं का लाभ सभी नवदंपतियों तक पहुँचेगा। समाज ने आशा व्यक्त की कि प्रत्येक जोड़ा कन्या राशि प्राप्त कर सके, जिससे आर्थिक सहयोग के साथ नवविवाहितों के जीवन की नई शुरुआत मजबूत हो सके।कार्यक्रम में विजय कुचबंदिया, दुर्गा कुचबंदिया, पूनमचंद कुचबंदिया, शुभम कुचबंदिया और नीलेश कुचबंदिया सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता रोहित कुचबंदिया भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।कुचबंदिया समाज द्वारा दिया गया यह निवेदन शासन की योजनाओं को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
