सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नगर कांग्रेस ने शुक्रवार को एसडीएम विजय राय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि शहर में दिनों-दिन बढ़ रहे हादसों ने लोगों में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष हैरिसन स्वामी ने आरोप लगाया कि नगर की सीमित चौड़ाई वाली सड़कों पर ट्रक, ट्रॉली और डंपर सहित भारी वाहनों का आवागमन निरंतर बढ़ रहा है, जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ गई है। बाजार क्षेत्रों, स्कूलों के आसपास और मुख्य मार्गों पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है, ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही आमजन की सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल रही है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने कहा कि नगर पालिका कर तो वसूल रही है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में पूरी तरह नाकाम है। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी सीसीटीवी कैमरों का अभाव है, जिससे न ट्रैफिक नियंत्रण सुचारू हो पा रहा है और न ही दुर्घटनाओं तथा आपराधिक घटनाओं के दोषियों की पहचान आसानी से हो पाती है। कांग्रेस ने प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में नगर सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व प्रमुख चौराहों पर प्रभावी सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और नियम विरुद्ध चलने वाले भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आठ दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो प्रभारी मंत्री के विरोध में प्रतीकात्मक पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पूरी तरह जनहित से जुड़ा है और किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान स्वदेश शर्मा, हैरिसन स्वामी, समित पटेल, सिद्धार्थ रघुवंशी, हरिओम रघुवंशी, प्रशांत रघुवंशी, दीपक गोस्वामी, प्रशांत गोस्वामी, हिमांशु मानिक, सुमित नगर, नीलेश सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
