
सिवनी मालवा (पवन जाट)
सिवनी मालवा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 में मतदाता सूची को त्रुटि-रहित बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को सेक्टर सुपरवाइज़रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विजय राय ने की। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को तेज गति और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए।एसडीएम विजय राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्वाचन कार्य संवेदनशील और प्राथमिकता का विषय है। ऐसे में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सेक्टर सुपरवाइज़रों को आदेश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और बीएलओ द्वारा किए जा रहे अपडेट कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।बैठक में बताया गया कि वर्ष 2003 और 2005 की मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण जारी है। इसके अंतर्गत मतदाताओं की माइग्रेशन स्थिति, नाम मिलान, महिला-पुरुष अनुपात और अनमेल्ड मतदाताओं की संख्या का रिकॉर्ड विशेष प्रपत्रों के माध्यम से संकलित किया जा रहा है।एसडीएम ने सुपरवाइजरों से यह भी जानकारी ली कि बीएलओ अब तक कितने घरों तक पहुंचे हैं, कितने पात्र मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है, कितने नामों का सत्यापन बाकी है और कितने रिकॉर्ड बीएलओ ऐप में अपडेट किए जा चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि “केवल आंकड़े नहीं, वास्तविक फील्ड सत्यापन” ही अंतिम रिपोर्ट का आधार होगा।निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची संशोधन एक टीम कार्य है। बीएलओ के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम कोटवार और पटवारी को भी जिम्मेदारीपूर्वक सहयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सही और शुद्ध मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की आधारशिला है — इसलिए प्रत्येक नाम का प्रामाणिक सत्यापन जरूरी है।बैठक में एस.सी. धनवारे, राममोहन रघुवंशी, हरिप्रसाद परेवा, अनिल रघुवंशी, मुकेश तिवारी, राजेश सिंघल, अशोक कुमार सोनिया, मनीत कुमार दुबे, लोकेश दुबे, प्रणय अवस्थी, विजय कीर, प्रकाश व्यास सहित अन्य सेक्टर सुपरवाइज़र एवं अधिकारी उपस्थित रहे।