गोल्डन वेल्फेयर सोसायटी में बच्चों की कला का जलवा, चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम।

गोल्डन वेल्फेयर सोसायटी, नर्मदापुरम के तत्वावधान में रविवार को बाल कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कला के प्रति रुचि तथा सामाजिक जागरूकता को मजबूत बनाना रहा।कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों से आए 80 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। नन्हे कलाकारों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों में ढालते हुए प्रकृति संरक्षण, स्वच्छ भारत, मातृभूमि प्रेम, पर्यावरण बचाओ एवं नर्मदा नदी संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेरणादायक चित्र प्रस्तुत किए।सोसायटी के सदस्य स्वप्निल उपाध्याय, धर्मेंद्र ओझा, रमेश दुबे, ब्रजेश श्रोती, प्रतीक पाठक, मुन्नालाल साहू, निलेश गोयल एवं गोलू पाराशर ने बताया कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है, उनकी सृजनात्मक क्षमता निखरती है और वे समाज के प्रति संवेदनशील बनते हैं।प्रतियोगिता में स्थानीय कला शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए बच्चों की कृतियों का मूल्यांकन किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।समापन अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।गोल्डन वेल्फेयर सोसायटी ने आगे भी ऐसे सांस्कृतिक, सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की घोषणा की है।

Spread the love