“डोलरिया में किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस का ज्ञापन”

सिवनी मालवा (पवन जाट)

आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोलरिया ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधीश नर्मदापुरम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों द्वारा झेली जा रही समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग की गई। किसानों ने बरसात से खराब हुई फसलों के उचित मुआवजे, समय पर खाद और बीज की उपलब्धता, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, नहरों में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता और खराब सड़कों की मरम्मत जैसी जरूरतें बताईं। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह सोलंकी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष बाबू चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंह पंवार, अजय पटेल, श्रीराम पटेल, मुकेश रघुवंशी, नवल पटेल, आशीष राजपूत, विनोद राजपूत, नीरज पटेल, लाडली पटेल, रानू बुंदेला सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

Spread the love