
नर्मदापुरम (प्रतीक पाठक)
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने रविवार को बारिश के बावजूद चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान घाट की सफाई की गई और भारी मात्रा में फूल, पत्ती और पूजन सामग्री एकत्रित कर डस्टबिन में डाली गई। जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि घाटों की नियमित सफाई अनिवार्य है और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे कचरा सीधे पानी में न डालें, बल्कि डस्टबिन का उपयोग करें। अश्वनी वर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इसमें योगदान देना चाहिए। महिला बाल विकास अधिकारी रश्मि वर्मा ने कहा कि घाट हमारी पहचान हैं और नर्मदा जल को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा सहित अन्य समाजजन जैसे अश्विनी वर्मा, सी बी खरे, केशव देव वर्मा, आदित्य लालता प्रसाद, मनोज वर्मा, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, प्रीति खरे, सुमन वर्मा, अनीता वर्मा, रश्मि सक्सेना, अदिति वर्मा, ऊषा वर्मा आदि उपस्थित रहे और सफाई में सहयोग किया। समाजजन और अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे नर्मदा नदी में साबुन, सोडा और अन्य हानिकारक वस्तुओं का उपयोग न करें। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान न केवल घाटों की सफाई और सुंदरता बनाए रखते हैं, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने घाट किनारे जमी हुई काई, मलमा, फूलमाला और अन्य सामग्री को साफ कर कचरा डस्टबिन में डालकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया।