हेडिंग: वार्ड में गंदगी से नाराज पार्षद सुषमा खत्री का धरना, नगरपालिका गेट पर जताया विरोध

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-

वार्ड 29 में साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को पार्षद सुषमा खत्री ने नगरपालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर अपने प्रतिनिधि पुत्र और वार्डवासियों के साथ धरना प्रदर्शन किया। पार्षद ने वार्ड में नाली और कचरा साफ न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रोष जताया। धरना स्थल पर पार्षद वार्ड से उठाए गए कचरे के साथ बैठीं और जल्द कार्रवाई की मांग की।

सुषमा खत्री कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन बार-बार शिकायतों के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे वार्डवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

धरना स्थल पर वार्ड के कई नागरिक भी मौजूद रहे और उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।

Spread the love