जहरीले कफ सिरप मामले में प्रशासन की लापरवाही पर कांग्रेस आक्रोशित, सिवनी मालवा में ज्ञापन सौंपा

सिवनी मालवा (पवन जाट )
छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत कीघटना के बाद भी सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में दवा दुकानों और निजी अस्पतालों की जांच नहीं की गई है।इस लापरवाही के विरोध में सोमवार को नगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने तहसीलदार एस.एस. रघुवंशी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि छिंदवाड़ा की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था, जिसके बाद प्रदेशभर में जांच की अपेक्षा थी। लेकिन सिवनी मालवा क्षेत्र में अब तक औषधि निरीक्षण दल नहीं पहुंचा है। इस कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने कहा कि “यह सीधे तौर पर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की यह लापरवाही अस्वीकार्य है।”उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर तहसील क्षेत्र के सभी अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स और दवा वितरकों की जांच की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जांच दल गठित कर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स और निजी अस्पतालों की जांच नहीं कराई गई, तो आगामी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।नगर कांग्रेस ने प्रशासन से तत्काल औषधि निरीक्षण दल गठित करने की मांग की है, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
Spread the love